hajipur news. कुत्ते को बचाने में बाइक सवार घायल

महुआ थाना क्षेत्र के गदोपुर गांव में एक जानवर को बचाने के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 8, 2025 6:24 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गदोपुर गांव में एक जानवर को बचाने के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार देसरी रोड में स्थित मां कमला ट्रेडर्स के कर्मी योगी कुमार दुकान से अपने घर गदोपुर जा रहा था. उसी दौरान गांव में ही बाईपास सड़क पर एक कुत्ता को बचाने के क्रम में बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में कर्मी का जहां सिर फट गया, वहीं एक हाथ भी टूट गया है. दुकान मालिक राजा कुमार ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है