hajipur news. कार की ठोकर से बाइक सवार घायल
महुआ थाना क्षेत्र के करिहो चंवर में तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के करिहो चंवर में तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 10 बजे महुआ से चकसिकंदर जानेवाली मार्ग पर करिहो चंवर के पास तेज रफ्तार कार चालक ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी के रूप में की गई. गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश अवस्था में रही. स्थानीय लोगो ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह महुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने गश्ती पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर पूरी घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
