कंटेनर की ठोकर से बाजार जा रहे बाइक सवार की मौत

हाजीपुर-वैशाली मुख्यमार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां नहरी के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 03:00 बजे कंटेनर और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | July 11, 2025 10:35 PM

लालगंज. हाजीपुर-वैशाली मुख्यमार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां नहरी के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 03:00 बजे कंटेनर और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बलहा बसंता गांव निवासी 55 वर्षीय रामजनम सहनी के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा कर जाम खाली कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी अनुसार रामजनम सहनी बाइक से बाजार जा रहा था. उसी दौरान पोझिया नहर के समीप लालगंज के तरफ से हाजीपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार ठोकर मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करते हुए मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है