ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

कटहरा थाना क्षेत्र के गांव में बखरीदुआ गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही हो गयी.

By AMLESH PRASAD | June 27, 2025 10:18 PM

चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के गांव में बखरीदुआ गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के फतहपुर चकसुलेमान गांव निवासी लालदेव दास के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और महुआ-पातेपुर मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थाना प्रभारी ज्योति पासवान अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयारी नहीं हुए. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने और मुआवजा राशि दिलाने की मांग पर अड़ गये.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बखरीदुआ चौक से धर्मेंद्र कुमार मिठाई दुकानदार को मिठाई का पैकेट देकर बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान चंवर से खेत की जोताई कर लौट रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगने के कारण घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजन और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन शव देखकर चीत्कार मारकर रोने लगे. वहीं लोग आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर महुआ-पातेपुर मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. खबर लिखे जाने तक लोगों को समझाने तथा आपसी समझौते का प्रयास जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है