ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
कटहरा थाना क्षेत्र के गांव में बखरीदुआ गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही हो गयी.
चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के गांव में बखरीदुआ गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के फतहपुर चकसुलेमान गांव निवासी लालदेव दास के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और महुआ-पातेपुर मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थाना प्रभारी ज्योति पासवान अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयारी नहीं हुए. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने और मुआवजा राशि दिलाने की मांग पर अड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
