Hajipur News : घोड़परास से टकरायी बाइक, युवक की मौत, चचेरे भाई की हालत गंभीर
सराय थाना क्षेत्र के मलंग स्थान स्थित सीमेंट गोदाम के पास घोड़परास से टकराने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र के मलंग स्थान स्थित सीमेंट गोदाम के पास घोड़परास से टकराने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदनपुर गांव निवासी लालाबाबू महतो का 19 वर्षीय पुत्र किशुन कुमार बताया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची सराय थाने की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदनपुर गांव निवासी किशुन कुमार अपने चचेरे भाई धीरज कुमार के साथ सराय बाजार से हाट कर घर लौट रहा था. इसी दौरान जैसे ही सराय-पौड़ा मार्ग के मलंग स्थान स्थित सीमेंट गोदाम के पास घोड़परास ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवकों को सड़क पर छटपटाते देख राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने युवकों की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन दोनों घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद किशुन कुमार को मृत घोषित कर दिया. किशुन की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची सराय थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. इंटर की परीक्षा देने के बाद वह जेनरल कंप्टीशन की तैयारी कर रहा था. परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी तेज था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
