बिहार चुनाव को लेकर नित्यानंद राय का दावा, कहा- राघोपुर में तेजस्वी को हराएगा मेरा पहलवान
Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज हाजीपुर में जिले के सभी भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के साथ पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राघोपुर में मेरा पहलवान खड़ा है, जो इस बार तेजस्वी यादव को हराकर इतिहास रच देगा.
Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज हाजीपुर में जिले के सभी भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के साथ पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता विकास, सुरक्षा और स्थिरता के मुद्दों पर वोट करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि वैशाली जिले की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवार विजयी होंगे. राघोपुर विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, राघोपुर में मेरा पहलवान खड़ा है, जो इस बार तेजस्वी यादव को हराकर इतिहास रच देगा.
वैशाली की आठ सीटों पर जीत का संकल्प
बता दें कि इस दिन नित्यानंद राय ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि पूरे बिहार में एनडीए की सरकार बने और हम इस वैशाली जिले के एनडीए की 8 सीटें राघोपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, पातेपुर, महुआ, राजापाकर और महनार जीतें. हम चाहते हैं कि बिहार में जनकल्याणकारी सरकार बने और यहां वैशाली के 8 धरती पुत्र अपनी-अपनी कर्मठता से लोगों की सेवा करते रहें और बिहार को एक बड़ा योगदान दें.
बिहार में नहीं होगी जंगलराज की वापसी
उन्होंने यह भी कहा कि मेरा पहलवान कितना मजबूत है. तेजस्वी को हम राघोपुर की धरती पर राजनीति के अखाड़े में पराजय कराकर बिहार को डूबने से, बिहार को बदनाम होने से और बिहार में जंगलराज आने से रोकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनडीए के जीत की कामना
इस दिन नित्यानंद राय भगवान पातालेश्वर नाथ से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के जीत की कामना की. इस पूजा में वैशाली जिले के विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय सिंह और राघोपुर से सतीश राय उपस्थित रहे.
(कैफ अहमद की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: नेताओं की पसंद ने चुनाव प्रचार को बनाया हाई-फाई, बिहार में बढ़ी इन गाड़ियों की डिमांड
