hajipur news. सादगी व ईमानदारी के प्रतीक के भोला पासवान : हबीब अंसारी

राजापाकर बाजार में ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लाॅक व भारतीय दुसाध महासभा ने मनायी पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती

By SHEKHAR SHUKLA | September 21, 2025 7:37 PM

राजापाकर. प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार में ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लाॅक व भारतीय दुसाध महासभा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के 111वें जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अमेरिका महतो ने एवं संचालन चंदन कुमार ने किया. मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. राज्य कमेटी सदस्य काॅमरेड हबीब अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक थे. वैसे व्यक्ति विरले ही मिलते हैं. अपने जीवन काल में हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जनता के कार्यों का सर्वोच्च प्राथमिकता दिया. अपने जीवन काल में एक अच्छा घर भी नहीं बनाया और चुनाव में साइकिल से चलकर प्रचार-प्रसार किया. उनके परिजन आज भी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा उनके जीवनी से सीख लेने की बात. इस मौके पर लाल बाबू पासवान, अमेरिका महतो, चंदन कुमार, सौखत अंसारी, दीपक कुमार, नरेश कुमार सहित अनेक लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है