Hajipur News : किस्त जमा करने में देरी होने पर फाइनेंस कर्मी ने की मारपीट

बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग गांव के एक व्यक्ति को लोन की किस्त जाम करने में देरी होने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 10, 2025 10:43 PM

पटेढ़ी बेलसर

. बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग गांव के एक व्यक्ति को लोन की किस्त जाम करने में देरी होने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी गयी है. घटना को लेकर पीड़ित रंजीत कुमार राम ने बेलसर थाने की पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन ले रखा है, जिसकी समय-समय पर किस्त भी अदा की जा रही है. मंगलवार को किस्त जमा करने में थोड़ी देरी हो गयी. उसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे फाइनेंस कंपनी के कर्मी सोनू कुमार अपने पांच-छह लोगों के साथ आकर हल्ला-हंगामा करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट की इस घटना में उसका सिर फट गया. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है