आचार संहिता लगते ही हटाये गये पोस्टर -बैनर
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में आचार संहिता लगने के साथ ही अधिकारियों ने आनन फानन में प्रखंड और अंचल के आसपास लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के लगे बैनर और पोस्टर को हटवा दिया. अंचलाधिकारी सह आचार संहिता प्रभारी प्रभात कुमार ने कर्मियों के साथ सरकारी दफ्तरों के पास लगे हुए पोस्टर और बैनर को तुरंत हटवाया.
पातेपुर. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में आचार संहिता लगने के साथ ही अधिकारियों ने आनन फानन में प्रखंड और अंचल के आसपास लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के लगे बैनर और पोस्टर को हटवा दिया. अंचलाधिकारी सह आचार संहिता प्रभारी प्रभात कुमार ने कर्मियों के साथ सरकारी दफ्तरों के पास लगे हुए पोस्टर और बैनर को तुरंत हटवाया. वहीं बीडीओ डा दीपक कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों की एक बैठक की सख्त हिदायत दी कि उनके पंचायत क्षेत्र के किसी भी सरकारी दफ्तर या संस्थान के अलावा सरकारी भूमि पर लगे होर्डिंग पोस्टर को अविलंब हटवाएं. अगर जिनके भी कार्य क्षेत्र में इस तरह का होल्डिंग,बैनर और पोस्टर देखे जाएंगे. उन पर कारवाई की जाएगी. इसे बीडीओ और सीओ ने प्रखंड सह अंचल क्षेत्र का खुद भ्रमण कर आचार संहिता के तहत पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की. सीओ और बीडीओ ने सभी नोडल पदाधिकारियों को आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन हो इसका निर्देश दिया. सार्वजनिक स्थानों से हटाये गये बैनर-पोस्टर महुआ. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. जिसको सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी सक्रिय दिखने लगे है. आचार संहिता लागू होते ही मंगलवार की सुबह सफाई कर्मियों ने नगर परिषद बाजार के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये नेताओं के बैनर-पोस्टर हटाये. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी घूम-घूमकर बिजली खंभा, पंचायत भवन, विद्यालय, सड़क किनारे पेड़ों आदि जगहों से पोस्टर-बैनर हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
