Hajipur News : असम से 21 लाख रुपये लेकर भागा यूको बैंक का कर्मी हुआ गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली गांव से असम पुलिस सदर थाने की पुलिस की मदद से यूको बैंक से 21 लाख रुपये लेकर फरार बैंककर्मी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के घर से 10 लाख रुपये नकद एवं लैपटॉप भी बरामद किये हैं.
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली गांव से असम पुलिस सदर थाने की पुलिस की मदद से यूको बैंक से 21 लाख रुपये लेकर फरार बैंककर्मी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के घर से 10 लाख रुपये नकद एवं लैपटॉप भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपित असम में यूको बैंक में पदस्थापित था, जहां से वह लगभग तीन माह पूर्व 21 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. इस मामले में बीते नौ फरवरी को बैंक के सीनियर मैनेजर देवोपाम भट्टाचार्य ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. असम पुलिस ने सदर थाने की पुलिस से संपर्क स्थापित कर आरोपित बैंककर्मी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. असम पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे अपने साथ ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि असम के धुबरी स्थित यूको बैंक में पदस्थापित कर्मी सैदपुर रजौली गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद बीते तीन फरवरी को यूको बैंक के लीड ब्रांच से फर्जी हस्ताक्षर कर 21 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया था. सब ब्रांच में पैसा नहीं पहुंचने पर मामले की जांच की गयी तो पता चला कि कर्मी पैसा लेकर फरार हो गया है. इस मामले में बीते रविवार को असम पुलिस हाजीपुर पहुंची थी. असम पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपित बैंककर्मी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर्मी से पूछताछ के आधार पर घर में छापेमारी कर 10 लाख रुपये नकद बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
