Hajipur News : जिम्मेदार नागरिक तैयार करने का पहला प्रशिक्षण है बाल संसद
राजकीय मध्य विद्यालय, तेरसिया में मंगलवार को बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाध्यापक डाॅ संजय सिन्हा के दिशा निर्देश में चुनावी प्रक्रिया के बाद प्रधानमंत्री पद पर कक्षा आठ की बबीका कुमारी एवं उपमंत्री के रूप में कक्षा सात की अनुष्का कुमारी चुनी गयी.
हाजीपुर. राजकीय मध्य विद्यालय, तेरसिया में मंगलवार को बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाध्यापक डाॅ संजय सिन्हा के दिशा निर्देश में चुनावी प्रक्रिया के बाद प्रधानमंत्री पद पर कक्षा आठ की बबीका कुमारी एवं उपमंत्री के रूप में कक्षा सात की अनुष्का कुमारी चुनी गयी. निर्वाचन पदाधिकारी सोनू कुमार ने सभी विजयी सदस्यों के नामों की घोषणा की. चयनित सभी सदस्यों को पद की शपथ दिलायी गयी. इस संंबंध में प्रधानाध्यापक डाॅ संजय ने बताया कि बाल संसद का चुनाव एक जिम्मेदार नागरिक बनने एवं वयस्क मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदाता तैयार करने का पहला प्रशिक्षण है. बाल संसद का गठन छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं सेवा भावना को जगाने वाला के साथ लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाला सराहनीय कदम है. शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार सुमन ने बताया बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक तरीके से किया गया. 500 से अधिक बच्चों ने बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. फिर उसकी गिनती की गयी. बाल संसद गठन के बाद चयनित सभी मंत्री को उनके दायित्वों के बारे में शिक्षकों ने विस्तार से बताया. बाल संसद में शिक्षा मंत्री के रूप में कक्षा आठ की पिंकी कुमारी एवं उपमंत्री नेहा कुमारी, जल एवं संस्कृति मंत्री कक्षा सात के शिवम कुमार उपमंत्री रानी कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री धनवंती कुमारी उपमंत्री सनोज कुमार, खेल एवं संस्कृति मंत्री कक्षा आठ के राहुल कुमार एवं उपमंत्री सोनाक्षी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री कक्षा सात की ज्योति कुमारी एवं उपमंत्री सोनू कुमार, प्रधानमंत्री कक्षा आठ की बबीका कुमारी एवं उपमंत्री कक्षा सात की अनुष्का कुमारी चुनी गयी. बाल संसद गठन में राजेश कुमार, प्रेमनाथ पंकज, जगदीश प्रसाद बरनवाल, नितिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंजन कुमार, संजय कुमार, राम नारायण दास, रमा कुमारी, पूनम कुमारी, इंदु कुमारी, वैजयंती कुमारी, धर्मशीला कुमारी, नमिता कुमारी, नीता कुमारी, डाॅ रियाज अहमद आदि ने सक्रिय सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
