लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली
भगवानपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी.
भगवानपुर
. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान छात्र छात्राओं ने एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ का नारा लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से रेलवे स्टेशन तक जाकर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं आमजन में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके रोकथाम एवं बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने लाल रिबन लगाकर किया गया. एनएसएस के प्रभारी मणि प्रिया ने एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इन्होंने बताया कि जागरूकता ही एड्स जैसी बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है. छात्र छात्राओं के जोश और उत्साह से रैली की सफलता सुनिश्चित हुई. मौके पर प्रो ईश्वर लाल, मिथिलेश कुमार मणि, प्रो चंदना, प्रो भाग्य नारायण ठाकुर, चंदन, संगीता, गौतम, रंजीत कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
