hajipur news. शराब तस्करी के लिए ऑटो लूटने वाले गैंग का खुलासा, एक धराया
बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर धर्मपुर गांव के समीप एक ऑटो की लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को दबोचा है
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर धर्मपुर गांव के समीप एक ऑटो की लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को दबोचा है. उनके पास से लूट के दो ऑटो और एक मोबाइल बरामद हुए हैं.आरोपित की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र विशाला कुमार के रूप में हुई है.
इस संबंध में सदर-वन के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर धर्मपुर गांव के समीप ऑटो लूट कर बदमाश फरार हो गये थे. घटना को लेकर देसरी थाना क्षेत्र निवासी संजीत कुमार ने बिदुपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में बनी टीम बिदुुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश और एसटीएफ को शामिल किया गया था. पड़ताल के दौरान मोबाइल सर्विंलास, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आदि के आधार पर एक आरोपित विशाल कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित के निशानदेही पर लूटी गयी एक सीएनजी ऑटो और एक लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया.महिला को पैसेंजर बना करते थे ऑटो की लूट
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए ऑटो की लूटपाट करता था. गिरोह में एक महिला समेत चार लोग शामिल है. पैसेंजर बन कर महिला सुनसान जगह पर खड़ी होकर ऑटो रुकवाती थी, जिसके बाद अन्य साथी भी पैसेंजर बन कर ऑटो में सवार हो जाते थे और कुछ दूर पर ऑटो रोकर कर हथियार के बल पर ऑटो लूट कर फरार हो जाते थे, जिसके बाद लूटी गयी ऑटो से शराब की तस्करी करते थे. आरोपी ने अपने साथी के बारे में भी खुलासा किया है. जिसके निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
