hajipur news. 200 लीटर देसी शराब लदा ऑटो जब्त

महुआ थाना क्षेत्र के करिहो गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 26, 2025 5:35 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के करिहो गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ऑटो जब्त की है. ऑटो से 200 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को संध्या गश्ती कर रही सब इंस्पेक्टर राखी कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में ऑटो से देसी शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना पर छापेमारी कर करिहो गांव में सीएनजी ऑटो की तलाशी ली गयी. ऑटो से 200 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ऑटो व बरामद शराब जब्त कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने सब इंस्पेक्टर राखी कुमारी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है. धंधेबाज की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है