hajipur news. सुबह होते ही महुआ के पातेपुर रोड पर हो जाता है ऑटो चालकों का कब्जा
शिकायत के बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारी समस्या को लेकर खामोश बने हुए हैं, जिससे ऑटो चालकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है
महुआ.
महुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाजार के पातेपुर रोड में सुबह होते ही ऑटो चालकों का कब्जा हो जाता है. इससे सड़क जाम की समस्या बनी रहती है, साथ ही इसका सीधा असर स्थानीय व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. शिकायत के बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारी समस्या को लेकर खामोश बने हुए हैं, जिससे ऑटो चालकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बताया जाता है कि नगर परिषद बाजार के पातेपुर रोड में सुबह से देर शाम तक ऑटो चालकों की मनमानी के कारण सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं जाम की वजह से बाजार में व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोई बाइक या कार चालक सड़क से ऑटो हटाने की बात करता है तो ऑटो चालक दुर्व्यवहार पर उतर आते हैं. इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
बाजार के व्यवसायी विक्की कुमार, अमित कुमार, राकेश, उदय कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच ऑटो खड़ा कर देने के कारण खरीदारी के लिए आने वाली बाइक और कार चालक वाहन रोक नहीं पाते हैं. इससे सड़क जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है और व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.क्या कहते हैं लोग
पातेपुर रोड में सुबह होते ही ऑटो चालकों का कब्जा हो जाता है. जिस कारण उक्त रोड में आने जाने के दौरान काफी परेशानी होती रहती है.शंकर मालाकार,
शिक्षकसुबह हो या शाम पातेपुर रोड में हमेशा सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण काफी परेशानी होती है. राहगीरों की समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है.रवि जायसवाल
, व्यवसायीसड़क के बीचो बीच ऑटो खड़ा कर देने के कारण सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. जिसका प्रभाव व्यवसाय पर भी पड़ रहा है.सुनील कुशवाहा,
व्यवसायी पातेपुर रोड में ऑटो चालकों का कब्जा रहता है, जब भी कोई व्यक्ति ऑटो चालकों को कुछ बोलते हैं, तो मारपीट पर उतारु हो जाते है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है.विजय पासवान,
ग्रामीणक्या कहते हैं पदाधिकारी
सड़क पर ऑटो खड़ी कर देने के कारण कभी कभी सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जल्द ही इस समस्या को दूर करा लिया जायेगा.
सोनू कुमार राय, इओ, नगर परिषद, महुआB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
