Hajipur News : गोरौल में आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, दो गिरफ्तार

गोरौल थाने के चकहनीफ दुल्लापुर गांव में फरार अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर शनिवार को हमला कर दिया गया. हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिनका इलाज पीएचसी चेहराकलां में कराया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 22, 2025 11:01 PM

गोरौल. गोरौल थाने के चकहनीफ दुल्लापुर गांव में फरार अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर शनिवार को हमला कर दिया गया. हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिनका इलाज पीएचसी चेहराकलां में कराया गया. इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि एक मामले में फरार चल रहे चकहनीफ दुल्लापुर गांव निवासी लक्ष्मी कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसी दौरान लक्ष्मी कुमार के परिजन और एक दर्जन अज्ञात लोग पुलिस टीम पर हमला कर उसे छुड़ाकर फरार हो गये. हमलावरों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला किया और पथराव कर बल को खदेड़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो हमलावरों मुकेश कुमार और राजेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फरार आरोपित लक्ष्मी कुमार, गिरफ्तार आरोपित राजेश्वर राय और मुकेश कुमार के अलावा मिथलेश कुमार, चंदेश्वर राय, विंदेश्वर राय सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है