hajipur news. पीएम का आदेश मिलते ही विश्व के मानचित्र से मिट जायेगा पाकिस्तान : विधायक

महुआ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी, इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ ही अन्य देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा

By Shashi Kant Kumar | May 17, 2025 10:37 PM

महुआ. महुआ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी, इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ ही अन्य देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल उर्फ बब्लू चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय विष्णु चौक से निकाली तिरंगा यात्रा देसरी रोड होते भाया थाना चौक से गांधी चौक पहुंचा. जहां यह यात्रा एक सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान अपने संबोधन में पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कायरनामा हमला कर रहा है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों पर शोक जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम घर में घुसकर आतंकियों को मारेंगे और आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा भी गया. विधायक ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री भारतीय सैनिकों को आदेश दे देंगे, उस दिन विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान का नामो निशान मिट जायेगा. इस दौरान समर्थकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में पूर्व प्रत्याशी डा. आसमा परवीन,भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष रमैया सिंह, दक्षिणी मंडल शिवचंद्र यादव, जयप्रकाश नारायण वरनाला, दीपक कुशवाहा, त्रिभुवन मिश्रा, राजकमल, रामू मिश्रा, जगमोहन सिंह, मनीष शुक्ला, दीपूदत्त चौधरी, मुकेश कुमार, आलोक यादव के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है