india-pakistan tension. hajipur news. युद्ध की आशंका के बीच जम्मू कश्मीर में पदस्थापित घर के इकलौते पुरुष सदस्य सर्वजीत की छुट्टी रद्द, 19 को है बहन की शादी

फरवरी में होनी थी शादी, लेकिन पिता के अचानक निधन के बाद तिथि बढ़ायी गयी थी

By Shashi Kant Kumar | May 9, 2025 6:07 PM

महनार. एक सैनिक के लिए घर परिवार से ऊपर देश होता है. परिवार में कोई भी कार्य क्यों न हो, युद्ध के समय वह सभी कार्यों को पीछे छोड़ते हुए देश की रक्षा के लिए अपना कदम आगे बढ़ाता है. इनमें से ही एक हैं थल सेना में अपनी सेवा दे रहे महनार के हसनपुर गांव निवासी सर्वजीत सिंह, जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सेवारत हैं.

चार बहनों के इकलौते भाई सर्वजीत की सबसे छोटी बहन प्रियंका की शादी फरवरी में होनी थी. सर्वजीत के पिता नंदकिशोर सिंह के असामयिक निधन के कारण प्रियंका की शादी की तिथि बढ़ाकर 19 मई 2025 तय की गयी. सर्वजीत ने इसके लिए छुट्टी भी ले रखी थी. शादी के कार्ड रिश्तेदारों व गांवों में बंट चुके हैं. बैंड-बाजे, हलवाई व सजावट आदि की व्यवस्था भी हो गयी है. लेकिन, इस स्थिति में भी परिवार का मुख्य सदस्य अपने पारिवारिक दायित्व को पीछे छोड़ सीमा पर देश के लिए मुस्तैद हैं. परिवार में एकमात्र पुरुष सदस्य सर्वजीत ही हैं, लेकिन उनके बहन की शादी में आने पर अब संदेह है. युद्ध की आशंका को देखते हुए उनकी छुट्टी रद्द हो गयी है. सर्वजीत की पत्नी, बच्चे व बहनों को उनके घर आने का इंंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है