hajipur news. जदयू कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील
जदयू कार्यकर्ताओं ने मुकुंदपुर के विवाह भवन परिसर में विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक की
महुआ. जदयू कार्यकर्ताओं ने मुकुंदपुर के विवाह भवन परिसर में विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक की. इसकी अध्यक्षता महुआ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन ने की और संचालन चेहराकला प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत ने किया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. आगामी चुनाव को देखते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ जीतो चुनाव जीतो पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. वही पूर्व प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन ने बताया कि नीतीश कुमार के शासनकाल ने सभी वर्गों का तेजी से विकास हुआ है. एक बार फिर विकास पुरुष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए हमलोगों को सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है. इस बैठक में पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता को विशेष रूप से बुलाया गया था. जिसमें द्रवेश्वर राम रमण, युवा जिलाध्यक्ष विक्की कुशवाहा, पहलाद ठाकुर, संगीता देवी, दीपक कुमार दीपू, अमित झा, अर्जुन पटेल, बबीता देवी, महमूद आलम, तौकीर सैफी सहित अन्य कार्यकर्ता ने सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
