Hajipur News : महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक में मुजफ्फरपुर चलने की अपील
प्रखंड के एक आवासीय परिसर में मंगलवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया.
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड के एक आवासीय परिसर में मंगलवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. पूर्व मुखिया पिंकी देवी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने संबोधित करते हुए बताया कि वोट चोरी किये जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करने के लिए लोगों से मुजफ्फरपुर जाने की अपील की. उन्होंने बताया कि पूरे राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र से बीस बसें खुलेंगी जिसमे हजारों की संख्या में लोग मुजफ्फरपुर जायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता अब सरकार की नीति को समझ चुकी है. बिहार की जनता का रुख पूरी तरह महागठबंधन की ओर झुकी है. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के वक्तव्य एवं उनके द्वारा उठाये गये मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविंन राय ने भी इनके बातों को उचित ठहराया एवं बताया कि मान सम्मान योजना, मुक्त बिजली योजना एवं सरकारी नौकरियों में हो रही बहाली हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की ही देन है. उन्होंने इसकी आवाज बुलंद नहीं की होती तो आज यह तीनों योजना धरातल पर सकार नहीं होती. इन सभी योजना को लागु करने की सरकार की मजबूरी बन गयी थी. बैठक में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सुमन, डॉ विजय साह, अरुण कुमार राय, प्रेमलाल राय, टुनटुन राय, मदन राय, ब्रजेश कुमार राय, दीपक सिंह, राज नंदन राय, सुरेश राय, राम मिलन, अंशुमाली, जितेंद्र राय, राजेश पासवान, विभा देवी, नवल राय, सकलदेव राय, वरुण पटेल, रिंकू देवी, देवेंद्र प्रसाद यादव, शुभम कुमार, मीना देवी, देवेंद्र राय, रोशन यादव ,राजकुमार राय, चंद्रशेखर सिंह, संजय सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
