hajipur news. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील
रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवारा 22 मई से पांच जून तक मनाया जा रहा है
हाजीपुर. रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवारा 22 मई से पांच जून तक मनाया जा रहा है. इसके तहत हाजीपुर जंक्शन पर विशेष अभियान चलाकर आम लोगों के साथ सभी वेंडर को जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को चलाये गये जागरूकता अभियान के दौरान जंक्शन पर वेंडरों से सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं रखने तथा आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की अपील की गयी. साथ ही पैसेंजर को अपना वाटर बोतल साथ रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम हो और इससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके. स्वच्छता पखवारा के अवसर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत माइकिंग, टीवी स्क्रीनिंग के माध्यम से स्वच्छता संबंधी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम हाजीपुर जंक्शन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
