hajipur news. एक नवंबर को पटेढ़ी बेलसर में चुनावी सभा करेंगे अमित शाह

वैशाली विधानसभा क्षेत्र के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय चकगुलामुद्दीन में होगी सभा

By GOPAL KUMAR ROY | October 29, 2025 7:06 PM

पटेढ़ी बेलसर. एक नवंबर, शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह वैशाली विधानसभा क्षेत्र के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय चकगुलामुद्दीन परिसर में जदयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर तैयारियों को लेकर भाजपा के जिला प्रभारी अरविंद सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक राज उर्फ राजा भैया तथा विधानसभा प्रभारी अजीत पांडे ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मंच निर्माण, हेलीपैड की व्यवस्था, पेयजल सुविधा और मतदाताओं की बैठने की व्यवस्था सहित सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया. इस अवसर पर विधानसभा संयोजक महेश साह, रत्नेश टिंकू, भोला पासवान समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है