hajipur news. शपथ पत्र में गलत जानकारी के आरोप के बाद तेजप्रताप पहुंचे महुआ

एक प्रत्याशी मनोज राय द्वारा निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि तेजप्रताप ने अपनी शादी के संबंध में गलत जानकारी दी है

By Shashi Kant Kumar | October 18, 2025 11:04 PM

महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र से जनशक्ति जनता दल के रूप में नामांकन देने के बाद नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव महुआ पहुंचे. एक अन्य प्रत्याशी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी के यहां तेजप्रताप यादव द्वारा शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया था. इसकी सूचना मिलते ही तेजप्रताप अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बाद में आवेदनकर्ता ने ही अपनी शिकायत वापस ले ली.

जानकारी के अनुसार एक प्रत्याशी मनोज राय द्वारा निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि तेजप्रताप ने अपनी शादी के संबंध में गलत जानकारी दी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद तेजप्रताप निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचे और बताया कि मामला कोर्ट में लंबित है, जिस कारण शपथ पत्र में इसका जिक्र नहीं किया गया है. इसके बाद तेजप्रताप ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मेरे प्रति साजिश की जा रही है. वैसे लोगो को जनता करारा जवाब देगी. सुनियोजित ढंग से गलत आरोप लगाकर किसी के निजी जिंदगी को लेकर प्रतिष्ठा धूमिल करने का अधिकार किसी को नहीं है.

उधर आवेदन देने वाले प्रत्याशी आवेदन वापस लेते हुए कहा कि मुझे किसी भी प्रकार का शिकायत नहीं है. इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, अमन यादव, अविनाश कुमार, अनिल चौधरी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, विवेक प्रकाश, मो साबिर, मो कैश, मो साबिर, सत्येंद्र राय, ऋषभ जायसवाल, गायक गोलू यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है