hajipur news. कस्टडी में मृत कैदी के परिजन से मिले अख्तरुल इमान

एआइएमआइएम विधायक मृतक के परिजन को दी 50 हजार रुपये की सहायता राशि

By GOPAL KUMAR ROY | September 12, 2025 7:58 PM

राजापाकर. थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर ग्राम में पांच सितंबर को आइसक्रीम विवाद में पुलिस पर हमला मामले में हिरासत में लिए गये मो निसार शाह की मौत के बाद उनके परिजनों से एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमाम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली. अन्य लोगों से भी उन्होंने पूछताछ की.

मालूम हो कि बीते 5 सितंबर की रात चौसिमा कल्याणपुर में पुलिस और स्थानीय एक गुट के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति मो नासिर शाह की मौत पुलिस हिरासत में हो गई थी.

अख्तरुल ईमाम ने फोन पर एसपी एवं डीएम को फोन कर घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही प्राथमिकी से निर्दोष लोगों के नाम को भी हटाने की बात कही.

परिजन को 50 लाख मुआवजा देने की मांग

मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बस्ती गरीब अल्पसंख्यकों की है. यह लोग मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं और मजदूर वर्ग की बर्बरतापूर्ण पिटाई पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न है. इन्होंने कहा कि पुलिस की दहशत इस कदर है कि लोग गांव छोड़कर भागे हुए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा तथा मुकदमे से लोगों का नाम वापस लेते हुए मुकदमे को खारिज किया जाए. मौके पर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. पार्टी फंड की ओर से मृतक की पत्नी को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गयी. इस मौके पर डाॅ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय, इ आफताब अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन, पार्टी के जनरल सेक्रेट्री बिहार वकार सिद्दीकी, राणा रणजीत सिंह, राशिद खलील, जसीम उल हक, फैसल रहमान, डा समीम उल हक, वार्ड सदस्य दिल मोहम्मद, मो शहाबुद्दीन शाह, मो शमशाद शाह, मो जमील शाह, मो असगर मियां, मो मुनी लाल शाह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है