एआइडीएसओ ने स्थापना दिवस शिक्षा के निजीकरण पर की चर्चा

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला पानापुर में बुधवार को एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन) का स्थापना दिवस मनाया गया

By RAHUL RAY | December 31, 2025 6:22 PM

महुआ. महुआ प्रखंड की कन्हौली धनराज पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला पानापुर में बुधवार को एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन) का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्की कुमार तथा संचालन रविन्द्र कुमार ने किया. इस दौरान शिक्षा के निजीकरण पर चर्चा की गई. इसके साथ ही उन्नाव रेप कांड पीड़िता के परिजनों को न्याय देने की मांग भी की गई. मौके पर संगठन के राज्य सचिव पवन कुमार ने शिक्षा के निजीकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आये दिन निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को लूटा जा रहा है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है, जबकि जिला संयोजक नितेश कुमार ने कहा कि संगठन अपने स्थापना दिवस काल से ही धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक एवं जनवादी शिक्षा के सवालों पर संघर्षरत रहा है और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा. मौके पर ऋतिक कुमार, विशाल कुमार, क्रांति कुमार, लेलीन कुमार, रिशु कुमार, गौतम कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है