hajipur news. घर में हत्या के बाद आरोपितों ने बाहर फेंक दिया था पिकअप चालक का शव, महिला गिरफ्तार
बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपितों ने अपने घर पर ही पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपितों ने अपने घर पर ही पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए थोड़ी ही दूर काली स्थान के पीछे केलवानी में फेंक दिया गया था. इस मामले में गिरफ्तार महिला को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया है कि प्रेम प्रसंग में चालक अशोक कुमार सिंह की हत्या की गयी है.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना के बाद जांच की गयी थी. छानबीन के दौरान गांव के ही एक महिला जयमाला देवी हिरासत में लेकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चालक की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया है कि महिला ने मृतक अशोक कुमार सिंह को देर रात अपने घर पर बुलाया था. उसके बाद बेटे सहित दो अन्य लोगों के साथ मिल कर उसकी हत्या की दी थी.अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
चालक अशोक कुमार सिंह मंगलवार की खाना खाकर दरवाजे पर सोने के लिए गया था. देर रात में परिजनों ने उसके बिस्तर पर उसे नहीं पाया, खोजबीन में इसका शव केलवानी में बरामद किया गया था. आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था. घटना को लेकर म़तक के पुत्र विक्रम ने बिदुपुर थाने में उक्त गांव के जयमाला देवी उसके पुत्र अभिषेक कुमार, गुड्डु कुमार सहित आठ नामजद लोगों के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला जयमाला देवी को थाना लाकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अशोक कुमार सिंह की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
