Hajipur News : महिसौर में चार लोगों की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन

एनएच 322 पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप मंगलवार की सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में त्वरित कदम उठाये हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 8, 2025 10:56 PM

हाजीपुर. एनएच 322 पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप मंगलवार की सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में त्वरित कदम उठाये हैं. मंगलवार को महुआ के एसडीओ किशलय कुशवाह, एसडीपीओ दुर्गाशक्ति, डीटीओ धीरेंद्र कुमार और एमवीआई की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कार और ट्रक की टक्कर का प्रमुख कारण तेज रफ्तार था. घटनास्थल पर अंधा मोड़, खुला मार्ग और गति नियंत्रण के लिए कोई भौतिक अवरोध नहीं होने के चलते हादसे की आशंका और अधिक बढ़ गयी थी. इस हादसे के बाद प्रशासन ने अंधे मोड़, घनी आबादी वाले क्षेत्रों और तेज गति वाले मार्गों पर रबर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही, स्पीड लिमिट कैमरे भी लगाये जायेंगे जो ओवर स्पीड वाहनों का ऑटोमेटिक चालान जारी करेंगे. डीटीओ को इन कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस ट्रॉली की तैनाती की जायीगी ताकि ट्रैफिक नियंत्रण में मदद मिल सके और वाहन चालक लेन अनुशासन का पालन करें. प्रशासन ने जन-जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनायी है. प्रत्येक माह में दो बार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे, जिनमें हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणाम आदि विषयों पर आम लोगों को जानकारी दी जायेगी. विद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जायेगा कि वे सेमिनार, रैलियां और प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाएं. महिसौर सहित सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों की पहचान करें, जहां स्पीड ब्रेकर, स्पीड कैमरे और पुलिस ट्रॉली की आवश्यकता है. दो दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इस पूरी कार्रवाई की निगरानी कार्यपालक दंडाधिकारी महुआ करेंगे, जो संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समयबद्ध ढंग से योजनाओं को लागू करायेंगेण. अनुमंडल प्रशासन ने आमजन, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की है और स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है