hajipur news. लालगंज प्रखंड के 11 पैक्स अध्यक्षों पर हो सकती है कार्रवाई

निर्धारित तिथि तक आपूर्ति नहीं होने पर इसे धान गबन का मामला मानते हुए संबंधित पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और समिति को निलंबित करने की अनुशंसा जिला सहकारिता पदाधिकारी को करने की चेतावनी दी गयी थी

By Shashi Kant Kumar | August 29, 2025 10:27 PM

लालगंज नगर. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के 11 पैक्स अध्यक्षों को सीएमआर की आपूर्ति एसएफसी को कराने का निर्देश दिया था. बीते छह अगस्त को जारी पत्र में एतवारपुर सिसौला, बसंता जहानाबाद, भटौली भगवान, घटारो चतुर्भुज, जलालपुर, लक्ष्मी नारायणपुर, पैरा मदन सिंह, रिखर, शीतल भकुरहर, युसुफपुर पंचायत और व्यापार मंडल के पैक्स अध्यक्षों को आठ अगस्त तक शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था. निर्धारित तिथि तक आपूर्ति नहीं होने पर इसे धान गबन का मामला मानते हुए संबंधित पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और समिति को निलंबित करने की अनुशंसा जिला सहकारिता पदाधिकारी को करने की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद निर्धारित समय तक सीएमआर आपूर्ति नहीं की गई. इस मामले में युसुफपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रमन लाल यादव ने सफाई देते हुए कहा कि खरीदे गए धान को मिलर उठा ले गया था और चावल की आपूर्ति मिलर के जिम्मे है, हमारे स्तर से बकाया चुकता कर दिया गया है, लेकिन सरकारी पोर्टल पर वह शो नहीं कर रहा है वहीं, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नोटिस जारी किए जाने के बावजूद संबंधित पैक्स अध्यक्षों द्वारा सीएमआर आपूर्ति विभाग को उपलब्ध नहीं कराई गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है