hajipur news. विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप, ससुरालवाले फरार
महुआ थाना क्षेत्र की भदवास पंचायत का मामला, रमेश राय की पत्नी थी अंजली कुमारी
महुआ
. महुआ थाना क्षेत्र की भदवास पंचायत में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतका के परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे और घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका अंजली कुमारी महुआ थाना क्षेत्र के भदवास पंचायत के अलीपुर भदवास निवासी रमेश राय की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका के पिता रामेश्वर सिंह ने महुआ थाने में अपने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास, ससुर समेत अन्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया.पिछले साल नवंबर में हुई थी शादी
आवेदन में रामेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि वह अपने बेटी अंजली की शादी बीते वर्ष 12 नवंबर को महुआ थाना क्षेत्र के भदवास पंचायत के अलीपुर भदवास निवासी उपेंद्र राय के पुत्र रमेश राय से की थी. शादी में एक लाख रूपये नकद,एक स्प्लेंडर बाइक सहित पांच लाख के पांच लाख के अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया था. शादी के कुछ महीने के बाद से ही सोने का चेन के लिए मृतका के ससुराल वाले नवविवाहिता के साथ हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता थे. जिसकी शिकायत नवविवाहिता ने कई बार घर पर की थी. गुरुवार की सुबह किसी ने मृतका के मायके में फोन कर सूचना दी थी कि अंजली की हत्या कर शव गायब कर दिया गया.
जेसीबी बुलाकर की गयी खोजबीन
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर वाले आनन-फानन में मृतका के ससुराल पहुंचे. जहां मृतका के ससुराल वाले घर बंद कर फरार थे. इधर घटना की सूचना आसपास के इलाकों को मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये. मृतक के पिता ने घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर लोटन पासवान को दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के घर वालों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान ग्रामीणों तथा परिजनों के कहने पर जेसीबी बुलाकर घर के समीप एक चंवर में गढ़े खुदवाकर शव बरामद करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं मिला, देर शाम तक महिला का पुलिस को कुछ भी सुराग नहीं मिल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
