hajipur news. 50 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर थाने के मायाराम हाट-चकसिकंदर रोड में बिशनपुर राजखंड गांव के समीप देसी शराब जब्त की है

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 7, 2025 6:11 PM

बिदुपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर थाने के मायाराम हाट-चकसिकंदर रोड में बिशनपुर राजखंड गांव के समीप एक बाइक पर ले जायी जा रही लगभग 50 लीटर देसी शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बिशनपुर राजखंड गांव के समीप शराब धंधेबाज को रुकने का इशारा किया, लेकिन शराब लदी बाइक को सड़क पर पटक कर वह केलवानी में भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार विकास कुमार अमेर गांव का रहने वाला है. सरगना की पहचान कर ली गयी है. शराब और बाइक को जब्त कर आरोपित को न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है