Hajipur News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
सदर थाना क्षेत्र के घोसवर-हरौली हाल्ट के बीच दो नंबर ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आरपीएफ की टीम ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के घोसवर-हरौली हाल्ट के बीच दो नंबर ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आरपीएफ की टीम ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुसेपुर करनी छपरा गांव निवासी पुलिस पासवान के पुत्र मनजीत कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने बताया कि वह काम की तलाश में मुजफ्फरपुर से चला था. थक जाने के कारण रेलवे लाइन की बगल में ही सो गया था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को छटपटाते देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल युवक को रेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. बताया गया कि चिकित्सक द्वारा रेफर करने के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के पटना लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
