सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान गयी जान

राजापाकर. हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के चकसिकंदर बाजार अक्षयवट राय के स्मारक के समीप रविवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल एक महिला की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी.

By SHEKHAR SHUKLA | December 1, 2025 9:11 PM

राजापाकर. हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के चकसिकंदर बाजार अक्षयवट राय के स्मारक के समीप रविवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल एक महिला की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. मृतका संगीता देवी राजापाकर प्रखंड की बाकरपुर पंचायत के गोविंदपुर झखराहां निवासी संजय राय की 43 वर्षीया पत्नी थी. इधर मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार संगीता देवी अपने मायके दयालपुर से लौटकर चकसिकंदर पेठिया में सब्जी खरीदने के लिए ऑटो से उतरी थी. सब्जी खरीदने के बाद वह पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. हालांकि जब तक लोग जुटते बोलेरो चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजन घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे. महिला की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना में इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को महिला के परिजनों को सौंप दिया गया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है