Hajipur News : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के लिए बन रहा भव्य मंच
महनार नगर के पटेल चौक स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक में आगामी 24 से 30 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है.
महनार. महनार नगर के पटेल चौक स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक में आगामी 24 से 30 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है. उक्त आयोजन में वृंदावन की मशहूर कथावाचिका आचार्य बाल विदूषी श्री पूर्णिमा जी के द्वारा कथा की प्रस्तुति की जायेगी. आयोजन समिति के सदस्य मनोज कुमार मेहता, सुनील शर्मा आदि ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. साथ ही भव्य कथा मंच व पंडाल आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इससे पहले आचार्य बाल विदूषी श्री पूर्णिमा जी के द्वारा चमरहरा दुर्गा स्थान परिसर और महनार नगर के चमरहरा हाउस में श्रीमद्भागवत कथा की प्रस्तुति की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
