hajipur news. शॉर्ट सर्किट से गैरेज में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के सरायधनेश चंद्रवंशी चौक के समीप हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | October 21, 2025 10:19 PM

सहदेई बुजुर्ग. थाना क्षेत्र के सरायधनेश चंद्रवंशी चौक के समीप दीपावली की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक मोटर गैरेज में भीषण आग लग गयी. गैरेज में लगी भीषण आग की लपटे उठते देख आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस व दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंच कर गैरेज में लगी आग पर काबू पाया, मगर तक तक गैरेज में रखा लगभग दस लाख का सामान जल कर राख हो चुका था. इस संबंध में गैरेज मालिक थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी लालबाबू पासवान ने सहदेई बुजुर्ग एक आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में बताया कि गैरेज मालिक के पिता दुकान के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान गैरेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटे उठते देख दुकान के बाहर ही सो लाल बाबू के पिता ने शोर मचाने की आवाज सून आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सहदेई थाने की पुलिस के साथ दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंच कर गैरेज में लगी आग को बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद गैरेज में लगी आग पर काबू पाया गया, मगर इस दौरान गैरेज पूरी तरह जल कर राख हो चुका था.गैरेज में रखा हवा टंकी, कम्प्रेशर, मोटर पानी कमप्रेशर, मोविल, टायर, स्पेयर पार्ट्स आदि जलकर राख हो चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है