Hajipur News : हत्या के फरार दो आरोपितों पर पांच हजार रुपये का इनाम

महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या करने वाले दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस ने सख्त कदम उठाये हैं. पुलिस ने दोनों फरार आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 9:53 PM

हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या करने वाले दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस ने सख्त कदम उठाये हैं. पुलिस ने दोनों फरार आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. मंगलवार को वैशाली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर दोनों आरोपितों की तस्वीरें साझा करते हुए उनकी सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की. साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी. महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि फरार आरोपितों में एक का नाम अमित कुमार है, जो कटहरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर झिटकाही गांव का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपित मो. सैयद है, जो मझिया गांव (थाना कटहरा) का रहने वाला है. पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन दोनों आरोपित अब तक फरार हैं. गौरतलब है कि बीते शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधी महुआ बाजार स्थित विनोद चौधरी की दुकान में घुसे थे. लूटपाट के दौरान जब व्यवसायी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगने से विनोद चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यवसायी के पुत्र ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर दोनों फरार साथियों की पहचान की गयी. बावजूद इसके पुलिस अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. लिहाजा अब पुलिस ने इनाम की घोषणा कर आम जनता से सहयोग की अपील की है.

अपराध के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

हाजीपुर. महुआ के गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी और गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार की हत्या के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी चौक पहुंचा, जहां सभा का आयोजन हुआ. सभा की शुरुआत मृतक विनोद चौधरी और अमरजीत कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट के मौन से की गयी. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने मांग की कि विनोद चौधरी के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले. साथ ही सभी व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. उन्होंने सहदुल्लाहपुर सातन पंचायत निवासी अमरजीत कुमार की हत्या की उच्च स्तरीय जांच और प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. सभा को मजिंदर साह, ज्वाला कुमार, रामबाबू भगत, गोपाल पासवान, कुमारी गिरिजा पासवान, कविता देवी, पवन कुमार राय सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

हत्या से आक्रोशित लोगों ने फूंका सीएम का पुतला

महुआ. महुआ में गल्ला व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी की गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग कर रहे थे. जिलाध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता के नेतृत्व में गांधी मैदान से निकला आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया. वक्ताओं ने कहा कि सुशासन की सरकार में लगातार व्यवसायियों की हत्या हो रही है. अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार चुपी साधे हुए है. आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री को वैश्य समाज विरोधी बताते हुए इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में भी नारेबाजी की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से घन श्याम दाहा, छात्र नेता प्रकाश कुमार चंदन, रवींद्र कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है