hajipur news. तेरसिया मोड़ के पास चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचायी जान
कार में आग लगने के कारण महात्मा गांधी सेतु पर लगा जाम
हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के तेरसिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गयी. कार से अचानक आग की लपटें उठते देख कार चालक गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते कार धू-धू कर पूरी तरह जल चुकी थी. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के समीप कार से अचानक से धुआं निकलते देख राहगीर ने चालक को यह बात बतायी. यह देखते ही चालक ने किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोग ने तत्काल घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी और आग बुझाने का प्रयास जुट गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम कार में लगी आग जब तक बुझाते यह जल चुकी थी. इधर, तेरसिया मोड़ के समीप कार में लगी आग के कारण महात्मा गांधी के दोनों लेनों पर जाम लग गया था. जाम के कारण महात्मा गांधी सेतु के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. थी. फायर बिग्रेड की टीम लगभग एक घंटे के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया, हालांकि इस दौरान कार पूरी तरह जल चुकी थी. जिसके बाद कार को को क्रेन की मदद से हटाया गया. जिसके बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
