hajipur news. अंतिम दिन 76 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सबसे ज्यादा राघोपुर से 13
जिले में कुल 134 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, इसमें 21 महिला प्रत्याशी शामिल, आज होगी स्क्रूटनी, 20 नवंबर को नाम वापस करने की तिथि
हाजीपुर. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर जिला में प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसे लेकर शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन की अंतिम तिथि को जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 76 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह जिले में अब तक सभी विधानसभा क्षेत्र से कुल 134 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इनमें से 21 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा नामांकन हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से हुआ है, जहां 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वही सबसे कम पातेपुर से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
नामांकन के बाद स्क्रूटनी आज शनिवार को होनी है. वहीं सोमवार तक नाम वापस करने की तिथि निर्धारित है. नामांकन करने वालों में राघोपुर से बीजेपी के प्रत्याशी सतीश राय, लालगंज से राजद की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला, लालंगज से ही कांग्रेस के आदित्य कुमार उर्फ राजा बाबू, वैशाली से राजद के अजय कुशवाहा, महनार से राजद के ई रबिंद्र सिंह, संजय राय, जय सिंह राठौड़, राजापाकर से सीपीआई के मोहित पासवान, जदयू के महेंद्र राम शामिल हैं. नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण महुआ और महनार के अनुमंडल कार्यालय एवं हाजीपुर समाहरणालय परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. लालगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य कुमार के नामांकन के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे.विधानसभावार अंतिम दिन नामांकन की संख्या
– हाजीपुर से आठ प्रत्याशी.– लालगंज से सात प्रत्याशी.
– वैशाली से आठ प्रत्याशी.– महुआ से 12 प्रत्याशी.
– राजापाकर से 10 प्रत्याशी.– राघोपुर से 13 प्रत्याशी.
– महनार से 11 प्रत्याशी.– पातेपुर से सात प्रत्याशी.
विधानसभावार कुल नामांकन की संख्या
– हाजीपुर से 21 प्रत्याशी. इनमें एक महिला- लालगंज से 14 प्रत्याशी. इनमें दो महिला
– वैशाली से 18 प्रत्याशी. इनमें दो महिला- महुआ से 19 प्रत्याशी. इनमें तीन महिला– राजापाकर से 14 प्रत्याशी. इनमें दो महिला- राघोपुर से 17 प्रत्याशी. इनमें तीन महिला
– महनार से 20 प्रत्याशी. इनमें तीन महिला- पातेपुर से 11 प्रत्याशीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
