Hajipur News : ट्रक से 7141.68 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के इमादपुर गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 7141.68 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 23, 2025 10:47 PM

भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के इमादपुर गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 7141.68 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोग रोहित कुमार और मनीष कुमार हैं, जो क्रमशः औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जुडाही गांव और भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटा सासाराम के निवासी हैं. भगवानपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 22 के इमादपुर गांव के पास शराब से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने सघन छापेमारी की और ट्रक पर छिपाकर रखी गयी शराब बरामद की. दोनों आरोपितों को शराब से लदे ट्रक के साथ पकड़ कर थाने लाया गया. पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करी पर बड़ी सफलता मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है