Hajipur News : पुलिस लाइन में नवनियुक्त 675 सिपाहियों को एसपी ने दिलायी कर्तव्य की शपथ
पुलिस लाइन में मंगलवार को नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ कई पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सभी 675 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया
हाजीपुर. दिग्घी स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ कई पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सभी 675 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही सभी नवनियुक्त सिपाहियों को शपथ ग्रहण कराया गया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर एसपी ने उपस्थित सिपाहियों को संबोधित किया और पुलिस सेवा के महत्व, कर्तव्यों एवं अपेक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. अपने संबोधन में एसपी ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया. इसके साथ ही पुलिसिंग से जुड़ी आवश्यक जानकारी एवं व्यावहारिक गुर भी सिखाये गये, जो उन्हें आगामी सेवाकाल में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी सिपाहियों को उनके उज्ज्वल, सफल एवं अनुशासित भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं तथा उन्हें सेवा के मूलभूत कर्तव्यों एवं दायित्वों की शपथ दिलायी गयी. यह शपथ उन्हें संविधान, कानून व्यवस्था की रक्षा और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहने के लिए प्रेरित करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
