राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 53 विद्यार्थी हुए चयनित

पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के फतेहपुर अफजलपुर गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

By RAHUL RAY | December 23, 2025 9:39 PM

पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के फतेहपुर अफजलपुर गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. यह ड्राइव इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत तकनीकी साक्षात्कार एवं एचआर इंटरव्यू के दौरान कुल 53 विद्यार्थियों का चयन किया गया. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी जितेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभावी समन्वय से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार मिश्रा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में सहायक सिद्ध होते हैं. इन्होंने कहा कि उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है और इससे रोजगार के नये अवसर सृजित होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है