hajipur election news. राजापाकर में 42 अति संवेदनशील व 37 संवेदनशील केंंद्र

भलुई काॅलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री एवं इवीएम देकर सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न केंद्रों पर भेजा गया

By GOPAL KUMAR ROY | November 5, 2025 6:18 PM

राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के भलुई काॅलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री एवं इवीएम देकर सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न केंद्रों पर भेजा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए आरओ सह डीसीएलआर मेघा कश्यप ने बताया कि राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 80हजार 544 मतदाता क्षेत्र के सभी 354 केंद्रों पर मतदान करेंगे. जिसमें 1 लाख 32 हजार 981 महिला एवं 1 लाख 47 हजार 556 पुरुष मतदाता है. सर्विस वोटर मतदाता की संख्या 1 हजार 58 है. जो निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण उपरांत वैलेट पेपर पर अपना अपना वोट गिरे थे एवं सात ट्रांसजेंडर मतदाता भी है. प्रखंड में केंद्र 81 को पिंक बूथ बनाया गया है. वही केंद्र 67 को आदर्श मतदान केंद्र पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर बनाया गया है. विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में एक- एक पिंक केंद्र एवं एक-एक आदर्श केंद्र बनाए गए है. वही तीनों प्रखंडों में 37 संवेदनशील बूथ घोषित किया गए हैं एवं 42 अति संवेदनशील केंद्र बनाया गया है. जिस पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था होगी. सभी मतदान केद्रों को 32 सेक्टर में विभाजित किया गया है. वहीं अनेक मतदान कर्मियों ने पैसा नहीं मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया. इन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर दिए गए खाता नंबर पर पैसा भेजा जायेगा. लेकिन देर शाम तक अनेक मतदान कर्मियों के मोबाइल पर पैसा नहीं आने पर आक्रोश व्यक्त किया. वही निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर जीवन बाबू भी मौके पर चुनाव कार्य का निरीक्षण में तैनात दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है