hajipur news. दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल

लालगंज-वैशाली मार्ग पर बेदोली चौक के समीप हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | September 14, 2025 11:03 PM

लालगंज नगर. लालगंज-वैशाली मार्ग पर बेदोली चौक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वैशाली थाना क्षेत्र के कामनछपरा गांव निवासी मो मुस्तफा, उनकी पत्नी साजदा खातून और रिश्तेदार साबरी परवीन लालगंज स्थित एक महिला डॉक्टर से मिलने आ रहे थे. जैसे ही वे बेदोली चौक के पास पहुंचे, लालगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को लेकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इधर, रेफरल अस्पताल के डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि तीनों घायलों में से दो की हालत नाजुक है. रेफर किये जाने के बाद परिजनों के सामने एंबुलेंस की समस्या उत्पन्न हो गयी. बताया गया कि एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं. परिजन बाहर से निजी एम्बुलेंस को अधिक पैसे देकर बुलाने को विवश हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है