hajipur news. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में 208 छात्र-छात्राएं शामिल
महनार के सरमस्तपुर स्थित गौरी रामदेव राय कॉलेज में हुई प्रायोगिक परीक्षा
महनार. महनार के सरमस्तपुर स्थित गौरी रामदेव राय कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को लेकर आयोजित प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. इस दौरान कुल 208 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 170 परीक्षार्थी शामिल हुये. वहीं कला संकाय के अंतर्गत मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा में 38 छात्राओं ने भाग लिया. कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि परीक्षा के दौरान अनुशासन एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया. कॉलेज के सचिव राम ललित राय एवं निदेशक कमलेश प्रसाद राय ने कहा कि आगामी फरवरी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राएं पूरी गंभीरता के साथ तैयारी कर रहे हैं. प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक श्यामल कुमार ठाकुर एवं प्राचार्य संजय राय ने परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. परीक्षा संचालन में रोशन कुमार, बिन्दु कुमारी, गुंजन कुमारी, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय रूप से लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
