hajipur news. बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 पुलिस पदाधिकारी सम्मानित

समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय सभागार में एसपी ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, एसपी कार्यालय के पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, केस के आइओ शामिल थे

By GOPAL KUMAR ROY | April 10, 2025 8:50 PM

हाजीपुर. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय सभागार में एसपी ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में जिले के सभी एसडीपीओ, एसपी कार्यालय के पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, केस के आइओ एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अपराध गोष्ठी में जिले में मार्च महीने में अधिक केस का निष्पादन करने तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद रुपये से पुरस्कृत किया गया.

मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से थानावार मासिक प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्धरित समय सीमा के भीतर लंबित कांडों का निष्पादन करने एवं अधिक से अधिक केस का चार्जशीट जमा कराने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में दिए गए सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करें. थाना क्षेत्र में गश्ती वाहन तथा डायल 112 वाहनों से नियमित गश्ती करने, अतिशीघ्र इवेंट रिस्पॉन्स एवं संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. अपराध पर नियंत्रण को लेकर सूचना इकट्ठा करने एवं पुराने तथा लंबित मामलों में इश्तेहार, कुर्की का अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने, थाना के सभी संसाधनों का समुचित उपयोग करने, थाना के सभी पंजियों को अपडेट रखने का निर्देश दिया.

सड़क दुर्घटना के मामलों में शत-प्रतिशत इ-डीएआर एवं आइआरएडी पोर्टल पर अपलोड करें :

एसपी ने कहा सड़क दुर्घटना के मामलों में शत-प्रतिशत इ-डीएआर एवं आइआरएडी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए माफियाओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. जेल से छुटे अपराधियों का नियमित रूप से थाना परिसर में बुलाकर क्रिमिनल परेड कराने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. बैठक में हेड क्वार्टर डीएसपी अबु जफर इमाम, महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, लालगंज एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, साइबर डीएसपी चांदनी सुमन, ट्रैफिक डीएसपी, महनार एसडीपीओ के साथ डीआईयू एवं सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है