साइबर फ्राॅड मामले के तीसरे आरोपित ने पुलिस दबिश से घबराकर किया आत्मसमर्पण
आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, सिम आदि बरामद हुए हैं
हाजीपुर. साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन के आधार पर एक संगठित साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस गिरोह के एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पहले पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस की दबिश के कारण एक आरोपित ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, सिम आदि बरामद हुए हैं.
बलिया का है आरोपित विश्वास
इस संबंध में साइबर डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि प्रारंभिक सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी हाजीपुर स्थित एक बैंक कर्मी को अनुचित प्रलोभन देकर ग्राहकों से संबंधित गोपनीय बैंकिंग डाटा प्राप्त करने के उद्देश्य से संपर्क करने पहुंचे थे. पुलिस आरोपित अंकुश को पकड़ कर लेकर थाना ले आई. उससे पूछताछ के बाद सत्यम राज भी पकड़ा गया था, लेकिन विश्वास कुमार भागने में सफल रहा. बाद में पुलिस दबिश के बाद विश्वास कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. विश्वास यूपी के बलिया जिले का रहने वाला है. जांच के क्रम यह बात प्रकाश में आया कि उक्त गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था तथा साइबर अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से विभिन्न राज्यों के व्यक्तियों से टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन देकर बैंक खाते से खरीदारी करता था.पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच मोबाइल, आठ सिम, 18 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, नगद 5220 रुपये, एक मोटरसाईकिल, एक बैंक पासबुक बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
