hajipur news. जॉब सह व्यवसायिक मार्गदर्शन कैंप में 14 अभ्यर्थियों का चयन

कैंप में 18 से 30 वर्ष के दसवीं व बारहवीं पास 29 नि:शक्त बेरोजगारों ने भाग लिया

By Shashi Kant Kumar | June 25, 2025 10:51 PM

हाजीपुर. शहर के दिघी कला पश्चिमी रेलवे जोनल कार्यालय के समीप स्थित नियोजनालय परिसर में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर नि:शक्तजनाें के लिए नियोजन सहायता कार्यक्रम एवं एक दिवसीय जॉब कैंप सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया. कैंप में 18 से 30 वर्ष के दसवीं व बारहवीं पास 29 नि:शक्त बेरोजगारों ने भाग लिया, जिसमें 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि 50 पदों पर चयन के लिए आयोजित एक दिवसीय कैंप में निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों के प्रतिनिधि ने भाग लेकर साक्षात्कार के आधार पर 14 अभ्यर्थियों का चयन किया. चयनित बेरोजगारों को राज्य के अंदर ही रोजगार दिया जायेगा. बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है. जिसमें अपनी योग्यता अनुसार अभ्यर्थी शामिल होकर साक्षात्कार देते है. कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर बेरोजगारों को चयन कर रोजगार उपलब्ध कराती है. बताया गया कि मौसम का मिजाज बदलने के कारण उम्मीद के अनुरूप कैंप में अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है