hajipur news. 10वीं के छात्र को दोस्त ने पीटकर किया घायल

पीड़ित छात्र के पिता ने वैशाली थाना में शिकायत दर्ज कर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

By GOPAL KUMAR ROY | September 10, 2025 7:43 PM

वैशाली. वैशाली उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ विद्यालय के सहपाठी द्वारा अगवा कर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के पिता ने वैशाली थाना में शिकायत दर्ज कर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि उक्त थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र शान्तनु कुमार वैशाली हाइस्कूल में दसवीं में है. एक सितंबर को उसके दोस्त ने फोन कर झाशी छपरा बड़ी नहर पुल पर बुलाया. पीड़ित के वहां पहुंचते ही उसके दोस्त आदित्य कुमार समेत सात से आठ अज्ञात युवक कट्टा, छुरा, हाॅकी स्टिक का भय दिखाकर उसे अगवा कर वैशालीगढ़ ले गये, जहां उसे हाॅकी स्टिक से बुरी तरह मारा गया. स्थानीय लोगों ने उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है