hajipur news. ट्रक व बोलेरो की टक्कर में 10 लोग जख्मी

सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा के समीप रविवार की रात ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये

By Shashi Kant Kumar | September 8, 2025 10:53 PM

हाजीपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा के समीप रविवार की रात ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया.

मिली जानकारी के अनुसार घायल सभी श्रद्धालु देवघर बाबा का दर्शन करने के लिए बोलेरो से गए थे. देवघर से बाबा का दर्शन करने के बाद सभी लोग मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ जाने वाले थे. बोलेरो सवार सभी श्रद्धालू पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीब नाथ जाने के लिए पहलेजा घाट जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो चालक अनियंत्रित होकर सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस दौरान बोलेरो सवार दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सोनपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुुंची सोनुपर थाने की पुलिस घायलों को सोनपुर स्वास्थ्य क्रेंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है