hajipur news. फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट

गोरौल थाना क्षेत्र के ठिकहां बहादुरपुर में चार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट को दिया अंजाम

By Shashi Kant Kumar | June 12, 2025 11:03 PM

गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के ठिकहां बहादुरपुर गांव में बुधवार की रात एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से चार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 01 लाख 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना का लेकर काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदीपुर गांव निवासी रिशु राज गोरौल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मिली जानकारी के अनुसार रिशु राज मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलरा गांव से वसूली कर बाइक से गोरौल लौट रहा था. इसी दौरान गोरौल थाना क्षेत्र के ठिकहां बहादुरपुर गांव स्थित हनुमान मन्दिर और जगमोहन चौक के बीच पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने बाइक सवार को रोकर पिस्टल के बल पर उसके पास से एक लाख दस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

इस संबंध में गोरौल थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया क इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला संदिग्ध लगता है, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है