बिहार में गुंडा बैंक की जांच पड़ी धीमी तो बढ़ा बेखौफ सूदखोरों का आतंक, खंभे से बांधकर मजदूरों को पीटा

बिहार में गुंडा बैंक की जांच की आंच धीमी हुई तो सूदखोरों के आतंक बढ़ गए. फिर एकबार सूदखोर अपना फन तानने लगे हैं. सुपौल में खंभे से बांधकर मजदूरों की पिटाई की गयी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2023 12:22 PM

बिहार में कथित गुंडा बैंक की जांच पिछले साल तेज हुई तो सूदखोरों के अंदर खौफ पैदा हुआ था. इनकम टैक्स की ताबड़छोड़ छापेमारी ने कई सूदखोरों की नींद उड़ा दी थी. कटिहार के एक परिवार ने कर्ज के बोझ और उसे वसूलने वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली थी. इसकी सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच शुरू की गयी थी. एडीजी की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन हुआ था. सूबे में कई जगहों पर ऐसे सूदखोरों को चिन्हित किया गया था. लेकिन धीरे-धीरे इसके जांच की आंच धीमी हो गयी और अब फिर से सूदखोरों का आतंक बढ़ने लगा है.

कटिहार में पूरे परिवार ने दे दी थी अपनी जान

कटिहार में सूदखोरों के चक्रव्यूह में घिरे एक दंपति ने वर्ष 2020 में अपने मासूम बेटे को जहर खिलाया और फिर दोनों पति-पत्नी फंदे से झूल गए थे. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई तो गुंडा बैंकरों के फन को कुचलने का निर्देश दिया गया. इनकम टैक्स ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. भागलपुर में रिकॉर्ड समय तक लगातार छापेमारी की गयी थी. वहीं अब इसकी जांच की आंच कम पड़ गयी है तो सूदखोर लगातार आतंक मचाना शुरू कर चुके हैं. सुपौल की एक ताजा घटना ने इस तरफ फिर एकबार सिस्टम को सोचने के लिए मजबूर किया है.

कर्ज के पैसे नहीं लौटा सका तो मिली सजा

सुपौल के नदी थाना क्षेत्र में कर्ज का पैसा वापस नहीं देने पर एक महादलित परिवार के साथ मारपीट करने व अपराधी साबित करने के लिए उसके कमर में कट्टा देकर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो कि नदी थाना क्षेत्र के बड़हारा पंचायत स्थित मझौरा गांव में महादलित परिवार के सुभाष सादा ने गांव के ही योगेंद्र यादव से कुछ समय पहले कर्ज के रूप में कुछ पैसा लिया था. जिसको समय पर लौटा नहीं पाया.

Also Read: कर्ज दो या जान: बिहार में धीमी पड़ी गुंडा बैंक की जांच, तो क्रूर महाजनों के फड़फड़ाने लगे पंख, मौतें जारी
कर्ज नहीं देने पर मजदूरों को बांधकर पीटा

कर्ज देने वाले योगेंद्र यादव ने महादलित परिवार से पैसा मांगने के लिए गया. कर्ज की राशि महादलित परिवार की ओर से वापस नहीं होता देख गुस्से में सुभाष सादा व उसके पिता शोभा सादा को अपने घर लाया. जिसके बाद उसे रस्सी से बांध कर पिटाई कर सुभाष सादा के कमर में एक कट्टा देकर बदमाश साबित करने के लिए उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता.

नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही नदी थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बंधक महादलित युवक को छुड़ाया. पीड़ित के फर्द बयान पर छह लोगों को नामजद किया. इस संबंध में नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि महादलित युवक के फर्द बयान पर थाना में कांड संख्या 30/23 दर्ज किया गया है. जिसमें एक नामजद अभियुक्त योगेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version